पिछले 67 सालों में कांग्रेस-भाजपा की सरकारें इस देश के लोगों को हगने की भी सुविधा नहीं दे पाई और 55 करोड़ लोग सुबह-सबेरे ' लोटा ' लेकर सैर को निकलते हैं.
छत्तीसगढ़, राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश -- इन भाजपा शासित चार राज्यों में कुल मिलाकर औसतन 11% स्कूलों में लड़कियों के लिए और 14% स्कूलों में लड़कों के लिए शौचालय नहीं हैं या उपयोग के लायक नहीं हैं.छत्तीसगढ़ में तो स्थिति और ख़राब है, जहां 14% स्कूलों में लड़कियों के लिए और 24% स्कूलों में लड़कों के लिए यह सुविधा नहीं हैं.
इससे मानव विकास सूचकांक पर छत्तीसगढ़ की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
इससे मानव विकास सूचकांक पर छत्तीसगढ़ की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है.
लड़के तो कहीं पर भी ' निपट ' लेते हैं, लेकिन लड़कियां... ? लड़कियों के लिए जिन स्कूलों में शौचालय हैं, वहां भी स्कूल प्रबंधन ने ताला लटकाकर रख दिया है और लड़कियां उसका उपयोग करने की हालत में ही नहीं है. और जिन शौचालयों का सरकारी रिपोर्ट के अनुसार उपयोग हो रहा है, वास्तव में सफाई के अभाव में वे इतने बदबूदार तथा गंदे हैं कि व्यवहार में छात्र-छात्राएं उसका उपयोग ही नहीं करते.
बलात्कारों के पीछे ' लोटा ' एक बहुत बड़ा कारण है, तो इतना ही बड़ा कारण लड़कियों के स्कूल छोड़ने के पीछे शौचालयों का अभाव है.
No comments:
Post a Comment