Sunday 9 August 2015

व्यापारियों की भी दुश्मन है भाजपा...

ऑनलाइन शॉपिंग का कारोबार करने वाली दस बड़ी कम्पनियाँ छत्तीसगढ़ में हर साल लगभग 4 हजार करोड़ रुपयों का कारोबार कर रही हैं. माल की कोई गारंटी-वारंटी नहीं. सरकार को कोई टैक्स भी नहीं. हर साल लगभग 5-6 सौ करोड़ बिना डकार लिए हजम. इस कारोबार में अब एक अमेरिकन कम्पनी भी उतर रही है, जो डेढ़ करोड़ प्रोडक्ट तैयार करती है.
छत्तीसगढ़ का थोक और खुदरा व्यापार किस गर्त में जायेगा, इसकी चिंता यहां की भाजपा सरकार को नहीं है. न ही राजस्व को पहुँच रहे नुकसान की उसे चिंता है. देशी-विदेशी पूंजी और बड़े पूंजीपतियों के आगे दुम हिलाना इसे ही कहते हैं.
वर्ष 2009 में भारत में ऑनलाइनइस देश का व्यापारी वर्ग यह कब समझेगा कि शॉपिंग का कारोबार 2.5 अरब डॉलर का था, जो 2013 में बढ़कर 16 अरब डॉलर का हो गया-- याने 7.5 गुना बढ़ोतरी. मोदी-भाजपा-संघी राज में यह किस रफ़्तार से बढेगा, इसका अंदाजा सहज ही लगाया जा सकता है और इसकी कीमत किसको चुकानी पड़ेगी, उसका भी. इस देश का व्यापारी वर्ग यह कब समझेगा कि उसकी असली दुश्मन भाजपा ही है ?

No comments:

Post a Comment